मुनव्वर फारूकी चाहें लाख कोशिश करें लेकिन कंट्रोवर्सी उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग मुनव्वर फारूकी पर अंडे फेंकते हुए देखाई पड़ रहे है। इस पूरे मामले पर अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव का बयान भी सामने आया है।
इफ्तारी के लिए किया गया था मुनव्वर को आमंत्रित
दरअसल, मुंबई के मोहम्मद अली रोड के एक मशहूर रेस्त्रां में मुनव्वर को इफ्तारी के लिए आमंत्रित किया गया था। उनके वहां आते ही उस इलाके में बहुत बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने लगी और इस भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ लोग मुनव्वर पर अंडे फेंकने लगे। बताया जा रहा है कि जिन्होंने मुनव्वर को इफ्तारी के लिए आमंत्रित किया था, उस रेस्त्रां के प्रतिद्वंद्वी रेस्त्रां के लोगों ने मुनव्वर पर जानबूझकर ये हमला किया था। इस मामले में मोहम्मद अली रोड पुलिस थाने की तरफ से कार्रवाई करते हुए और 7 लोगों को अपनी कस्टडी में लिया गया है।
इस मामले में मुन्नवर का कहना है कि उनको किसी ने नहीं पीटा। उन पर अंडे नहीं फेंके गए। ये गुटों के बीच की रायवलरी थी। उनके बीच ही मामला कुछ गर्म हो गया। उन्हें किसी ने अंडे नहीं मारे।
वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने मुनव्वर के सपोर्ट में कहा है कि ये पूरी तरह से गलत है। इस तरह की परिस्थिति में इंसान अकेला पड़ जाता है। आपको हर समय टारगेट करने की कोशिश होती है, और कुछ लोग चाहते हैं कि आपके साथ बुरा हो, लेकिन कामयाबी के साथ इस तरह की मुश्किलें भी आती हैं। जब आप मशहूर हो जाते हैं तब आपको लाखों चाहने वाले मिलते हैं और साथ में कुछ नफरत करने वाले भी मिलते हैं। हमारे साथ तो भगवान की दया से इस तरह का कुछ नहीं हुआ और हम चाहेंगे भी नहीं कि हमारे साथ या किसी और के साथ इस तरह की कोई हरकत की जाए जो मुनव्वर के साथ हुआ है।