राजनीति : तेजस्वी के मछली खाने पर मोदी को लगी मिर्ची ? कहा- ‘नवरात्र में नॉनवेज दिखाकर किसको…’

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का मछली खाते वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर जमकर सियासत भी की जा रही है। तमात नेता नवरात्र में तेजस्वी यादव के मछली खाने पर सवाल भी खड़े कर रहे है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि नवरात्र के समय इस वीडियो को दिखा दिखा कर किसको खुश कर रहे।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का जनता की भावनाओं से कोई लेना देना नहीं है। इनको लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है। सावन के महीने में ये लोग एक मुलजिम के घर में जाकर मटन बनाते हैं और वीडियो डालते हैं। नवरात्र के दिनों में नॉनवेज खाने वाले वीडियो डालते हैं। जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने इस निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। कांग्रेस वाले राम मंदिर को चुनावी मुद्दा कहते हैं। उनके लिए ये चुनावी मुद्दा था लेकिन देश के लिए यह श्रद्धा का मुद्दा था। इन मुगलिया सोच वालों को जनता उखाड़ फेकेगी।

 

गौरतलब है कि बीते दिनों तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में उनके साथ मुकेश सहनी भी नजर आ रहे थे। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और इसको लेकर राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म हो गया।

 

मछली खाने को लेकर क्या बोले तेजस्वी ?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी ने कहा, हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया। वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है। भाजपा वाले पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं। इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोजगारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीजों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget