उत्तर प्रदेश : सीएम योगी के गढ़ में मायावती ने किसे चुनावी मैदान में उतारा, जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट

बहुजन समाज पार्टी ने आज यानी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 9 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार, पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष रहे भीम राजभर को मैदान में उतारा है। वहीं, फैजाबाद से पार्टी ने ब्राह्मण उम्मीदवार सच्चिदानंद पांडे को टिकट दिया है, जबकि घोसी सीट से पूर्व बसपा सांसद बालकृष्ण चौहान को चुनावी अखाड़े में उतारा गया है।

 

बसपा ने धौरहा से श्याम किशोर अवस्थी, एटा से मोहम्मद इरफान, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडे, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मौर्य और राबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को टिकट दिया है।

 

बता दें कि इससे पहले 3 अप्रैल को पार्टी ने 12 उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें गाजियाबाद से नंद किशोर पुंडीर और लखनऊ से सरवर मलिक को मैदान में उतारा था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget