खेल : पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, अजहर महमूद को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी !

खेल : 18 से 27 अप्रैल के बीच पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अजहर महमूद को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हेड कोच बनाया गया है। बता दें अजहर महमूद से पहले शेन वॉटसन और गैरी कर्स्टन को हेड कोच बनाने की चर्चा हो रही थी, लेकिन बात नहीं बन सकी।

 

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड सीरीज के लिए PCB ने वहाब रियाज को टीम का सीनियर मैनेजर बनाया है। जबकि मोहम्मद यूसुफ को बैटिंग कोच और सईद अजमल को बॉल स्पिन बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अजहर महमूद पाकिस्तान टीम के लिए कोचिंग करेंगे। इससे पहले वो 2016 से 2019 तक पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। उस वक्त पाकिस्तान की टीम ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget