हमीरपुर : निर्वाचन आयोग के “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” के अन्तर्गत मतदाताओं को किया गया जागरुक

निर्वाचन आयोग के “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जनपद-हमीरपुर में विभिन्न कार्यालयों यथा- कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जिला चिकित्सालय, सदर तहसील, लोक निर्माण विभाग, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के साथ ही साथ चौरादेवी मन्दिर परिसर में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन कराते हुये मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

 

आयोजित रंगोली कार्यक्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों, राजकीय इण्टर कालेजों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 250 बच्चों एवं अध्यापक / अध्यापिकाओं द्वारा सभी कार्यालयों में 150 से अधिक आकर्षक रंगोलियों बनायी गई।

 

इन रंगोलियों को बनाये जाने हेतु बच्चों द्वारा रंग, फूल, पत्ती, रेत, आटा, चावल आदि सामग्री का प्रयोग किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम के सफल एवं आकर्षक आयोजन की सराहना करते हुये जनपद के समस्त मतदाताओं से अनिवार्य रूप से दिनांक 20 मई, 2024 को मतदान करने की अपील की गयी। मतदान प्रेरणा हेतु बनायी गई मनोहर रंगोलियों बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुये सम्बन्धित बच्चों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये गये।

 

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (डी.आर.डी.ए.), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा नगर क्षेत्र एवं विकास खण्ड कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा में अवस्थित विद्यालयों के बच्चे व अध्यापक / अध्यापिकायें आदि उपस्थित रहे।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget