सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सीमा हैदर जख्मी नजर आ रही है। यहीं नहीं वीडियो में सीमा हैदर आपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान भी दिखाते नजर आ रही है। बता दें सचिन और सीमा के बीच मारपीट के बाद का ये वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद से ही ये सवाल उठने लगा है कि क्या सीमा और सचिन के बीच लड़ाई हुई है ?
वकील AP सिंह क्या बोले ?
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सीमा के वकील AP सिंह ने बयान जारी कर पाकिस्तानी यूट्यूबर पर सीमा की फेक वीडियो बना कर वायरल करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान में AI के जरिये सीमा हैदर का वीडियो बना कर वायरल करने का आरोप लगाया एपी सिंह ने लगाया है। वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा, सीमा हैदर और सचिन आराम से रह रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2023 में सीमा और सचिन की कहानी काफी चर्चाओं में रही थी। सीमा हैदर को पब्जी गेम खेलते हुए नोएडा के रहने वाले सचिन से प्यार हुआ था। वो सीमा सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आई थी। सीमा अपने 3 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से पहले नेपाल गई और फिर नेपाल से अवैध तरीके से भारत आई।