उत्तर प्रदेश : महिला सिपाहियों को रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची 2 बहनों ने पीटा, फाड़ी वर्दी और फिर…

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाने में उस समय हड़रकंप मच गया जब यहां रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची 2 बहनों ने बहस होने पर 2 महिला सिपाहियों के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी। मारपीट देख जब थाना प्रभारी ने दोनों बहनों को मारपीट करने से रोका तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। बता दें ये मामला जिले के थाना तितावी का है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, थाने में तैनात महिला सिपाही ऋचा चौधरी पुत्री शीशपाल निवासी ग्राम उजैडा मोदीनगर ग्रामीण जिले गाजियाबाद ने 6 अप्रैल को अपने ही थाने में एक मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपनी ड्यूटी के तहत थाना तितावी में महिला हेल्पलाइन डेस्क कार्यालय पर मौजूद थीं। लगभग डेढ़ बजे दो लड़कियां कोमल और तनु पुत्रियां अनिल उर्फ बबलू निवासी ग्राम नसीरपुर वहां पर आईं और महिला सिपाही ऋचा से मिलकर मोबाइल फोन खोने की शिकायत करते हुए FIR लिखाने के लिए कहा गया। महिला सिपाही ने दोनों बहनों से लिखित तहरीर मांगी।

 

महिला सिपाही के अनुसार, इस पर दोनों ने तहरीर लिखने से मना कर दिया और कहा कि तहरीर लिखने के लिए ही थाने पर पुलिस है, शांति से हमारी FIR लिखो और हमें उसकी रसीद दे दो। जिसके बाद थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह भी बाहर आए और लड़कियों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों बहनों ने उनके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी।

 

फिलहाल इस मामले में थाने में हमलावर बहनों कोमल और तनु के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 352, 353, 323, 504 और 506 के अन्तर्गत FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget