नोएडा के वाटर पार्क में बीते दिने स्लाइडिंग के दौरान 25 वर्षीय युवक की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी
है।
दरअसल, बीते दिन यानी रविवार को दिल्ली के रहने वाले धनंजय माहेश्वरी अपने चार साथियों के साथ एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क जीआईपी मॉल में घूमने आए थे। वाटर पार्क में कॉस्टयूम व लाकर लेने के बाद सभी दोस्त सीधे स्लाइडिंग पर पहुंचे और एक-एक कर स्लाइडिंग करनी शुरू कर दी। इसी दौरान धनंजय माहेश्वरी स्लाइडिंग करके जैसे ही नीचे आए अचानक सांस लेने में उन्हें तकलीफ होने लगी। इसकी बात उन्होंने अपने दोस्तों को बताई। कुछ देर बैठ कर आराम किया, लेकिन आराम न मिलने पर जीआईपी मॉल अथॉर्टीज के एम्बुलेंस से उन्हें कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली के एक युवक की स्लाइडिंग के दौरान वॉटर पार्क में तबीयत खराब हो गई थी। युवक को कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को जानकारी दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही।