उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बीते दिन गाजीपुर के मुहम्मदाबाद पहंचे। जहां उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की। मुख्तार के परिजनों से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों के साथ रूबरू होते हुए कहा कि कस्टोडियन डेट में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। मुख्तार अंसारी ने जो आशंका जताई थी, वह सच साबित हुई। मेरी मांग है कि जांच हो और जो सच्चाई है वह सामने आए।
आगे अखिलेश ने कहा कि दूर बैठे लोग छवि नहीं जानते हैं। मुख्तार की छवि वैसी नहीं थी, जैसा बताया गया। आम जनमानस इसे स्वाभाविक मौत नहीं मान रहा है। भारत सरकार पर आरोप लगा है। अमेरिका व कनाडा की घटना सबके सामने है। विकसित भारत की परिकल्पना क्या दूसरे देश में अधिकारी व कारोबारी ने हत्या कराई। मुख्तार अंसारी जनता के सेवक रहे हैं। लोकतंत्र में वह जनता के दुख में शामिल होते थे।
केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर किया पलटवार
मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि केशव प्रसाद से बड़ा गुंडा कौन है। फिर से भाजपा की सरकार आई तो अग्निवीर की तरह खाकी वालों की वर्दी 4 साल की हो जाएगी।