उत्तर प्रदेश : BJP में शामिल हुए पूर्व DGP, 1 महीने पहले हुए थे रिटायर

पूर्व DGP विजय कुमार अपनी पत्नी अनुपमा के साथ आज यानी सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए है। पूर्व DGP को पार्टी की सदस्यता डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दिलाई है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रामपुर और बिजनौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य गोंडा और बस्ती में वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यूपी CM योगी आदित्यनाथ आज महाराष्ट्र में 3 जनसभा करेंगे।

 

आपको बता दें कि पूर्व डीजीपी विजय कुमार यूपी के जालौन जिले के सतोह गांव के रहने वाले हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पैतृक गांव में हुई है। जिसके बाद वह अपने माता पिता के साथ कानपुर में रहकर पढ़ाई करने लगे। कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा के रिटायर होने के बाद आईपीएस विजय कुमार को यूपी के कार्यवाहक डीजीपी का जिम्मा सौंपा गया था। जो सूबे के कई जिलों की कमान भी संभाल चुके हैं। आईपीएस बनने के बाद उनकी एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग 1989 में शाहजहांपुर में हुई। जिसके बाद वह गोरखपुर समेत कई जिलें के कप्तान रहे। ट्रेनिंग का कार्यकाल खत्म होने के बाद बतौर कप्तान विजय कुमार की पहली तैनाती पीलीभीत में हुई थी। उनके पिता राम प्रसाद भी यूपी पुलिस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget