हमीरपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन में पुलिस ने दिखाई ताकत, गड़बड़ी करने वालों को दी सख्त चेतावनी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव में तमाम दल अपने दमखम से जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्ष के तमाम नेता तबातोड़ रैलियां कर जनता को लुभाने में लग है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार और विपक्ष की चुनावी तैयारियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमीरपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सुमेरपुर पुलिस बल व केंद्रीय रिजर्व बल के साथ थाना सुमेरपुर क्षेत्र अंतर्गत एरिया डोमिनेशन किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद हमीरपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा थाना सुमेरपुर पुलिस बल व केंद्रीय रिजर्व बल के साथ, थाना सुमेरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पत्यौरा , खेड़ा, देवगांव, पंधरी व कस्बा सुमेरपुर का एरिया डोमिनेशन कर क्रिटिकल वल्नरेबुल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। हमीरपुर पुलिस व प्रशासन लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु प्रतिबद्ध है। किसी भी अराजक तत्व के द्वारा चुनाव को प्रभावित किए जाने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

इसी क्रम में क्षेत्राधिकार सदर द्वारा थाना सुमेरपुर प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित क्रियाशील या ऐसे अपराधी जो आगामी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए पाबंद किया जाए। बाह्य जनपद से आने वाली पुलिस बल व केंद्रीय पुलिस बल के रुकने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण हो संबंधित को निर्देशित किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget