खेल : पहाड़ों पर पत्थर ढोते हुए पाकिस्तान क्रिकेटर्स की ट्रेनिंग, आजम खान के लिए बजी पहाड़ पर तालियां

आजम खान, कहने को तो इनकी गिनती पाकिस्तान के सबसे भारी-भरकम क्रिकेटरों में होती है. लेकिन, काकुल में लगे टीम के ट्रेनिंग कैंप में इन्होंने जो किया, उसके लिए काफी तारीफें बटोरी जा रही है। बता दें आजम खान अपनी टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी के तौर पर उभरकर सामने आए। ट्रेनिंग का कोई भी सेशन हो इन्होंने उसमें अपनी छाप पूरी तरीके से छोड़ने की कोशिश की। दरअसल, पाकिस्तानी ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों के टीम बॉन्डिंग सेशन की झलकियां साफ दिखी। इस सेशन के दौरान टीम के हरेक खिलाड़ी को पहाड़ की चोटी पर चढ़ना था। ऐसा करना आसान होता अगर हाथों में कुछ लेकर ना चढ़ना होता. लेकिन, ये चढ़ाई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने-अपने हाथों में चट्टानों के बड़े-बड़े टूकड़े लेकर करने थे।

 

इफ्तिखार अहमद ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है कि ये तरीका है एक चैंपियन टीम बनाने का? अब चैंपियन टीम पाकिस्तान बन पाता है या नहीं ये तो क्रिकेट के मैदान पर आने वाला वक्त तय कर देगा। लेकिन, फिलहाल जो गौर करने वाली चीज रही वो उनकी चढ़ाई और आजम खान को अपने साथियों से मिली तारीफ।

 

वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथों में चट्टान के टुकड़े लिए पहाड़ की चढ़ाई कर रहे हैं। खिलाड़ी आगे-आगे और हथियारों से लैस पाकिस्तानी आर्मी के जवान उनके पीछे-पीछे। एक बार जब खिलाड़ी ऊपर चढ़ जाते हैं तो पहले बैठकर सुस्ताते हैं। कुछ ही देर में भारी-भरकम शरीर वाले आजम खान भी अपनी चढ़ाई पूरी करते दिखते हैं। ये देख साथी खिलाड़ी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी हौसलाआफजाई करते हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget