महोबा : अज्ञात कारणों के चलते खेत में लगी आग, चपेट में आने से गेहूं की 10 बीघा फसल जलकर हुई राख

बुंदेलखंड के महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नागरा गांव में अज्ञात कारणों के चलते से खेत में लगी आग की चपेट में आकर गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हालांकि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, और करीब तीस बीघा में लगी गेहूं की फसल जलने से बच गई।

 

वहीं किसानों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है, लगभग पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नागरा गांव में खेतों में रखी तकरीबन 10 बीघा की फसल जलकर खाक हो गई। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी ने फायर सीजन को देखते हुए सभी किसानों से बिजली के ट्रांसफार्मर व खंभों के आसपास लगी फसलों की जल्द से जल्द कटाई करने की अपील की है।

 

 

आपको बता दें कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नगरा गांव निवासी रज्जू लोहार के खेतों खेत में अज्ञात कारणों के चलते से अचानक आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को देखकर एकत्रित हुए आसपास के किसानों ने फायर सर्विस को सूचना दी। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे करीब 30 बीघा में लगी फसल बच गई। हालांकि तब तक आग की चपेट में आकर 10बीघा फसल जलकर राख हो गई। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी ने फायर सीजन को देखते हुए सभी किसानों से बिजली के खंबे या ट्रांसफार्मर के आसपास लगी फसलें सबसे पहले काटने की अपील की है। ताकि फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।

Web sitesi için Hava Tahmini widget