मुख्तार के घर जाने के बाद AIMIM प्रमुख ओवैसी को मिली जान से मारने की धमकी !

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उनके घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। ये मुलाकात काफी घंटों तक चली और ओवैसी ने रोजे के लिए सहरी भी अंसारी के परिवार के साथ ही की। लेकिन ओवैसी ने अब बयान दिया है कि मुख्तार अंसारी के घर से लौटने के बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने ये खुलासा हैदराबाद में एक जनसभा के दौरान किया है।

 

ओवैसी ने धमकी देने वालों से कहा
जो लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं, वो ये जान लें कि मेरी मौत तभी आएगी जब अल्लाह चाहेगा, अगर मेरा वक्त नहीं है तो मैं नहीं मरुंगा। अपनी इस बात की दलील देने के लिए ओवैसी ने कुरान की आयत भी लोगों के सामने पढ़ी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मैं अंसारी के ही नहीं जुनैद और अखलाक के घर भी गया था, जिन्हें भीड़ ने मार दिया था।

 

दरअसल, हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए औवेसी ने कहा कि “मुझे धमकी देने वालों सुन लों, मैं कोई मु्र्गी का बच्चा नहीं हूं, मैं पीठ नहीं दिखाउंगा, चाहे तुम्हारा बाप भी आएगा तो मैं मुकाबला करुंगा।”

 

 

 

 

 

 

 

16 Mar
61°F
17 Mar
64°F
18 Mar
71°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
59°F
22 Mar
70°F
16 Mar
61°F
17 Mar
64°F
18 Mar
71°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
59°F
22 Mar
70°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark