नोएडा : ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बैंकों के 16 एटीएम कार्ड बरामद

ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आम लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर 16 एटीएम कार्ड जो अलग-अलग बैंकों के हैं, एक स्वैप मशीन और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, ये कई दर्जन वारदातों को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दे चुका है।

 

बता दें थाना दादरी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाला खुशनसीब नाम के आरोपी को पीएनबी बैंक एटीएम रेलवे रोड के पास बाहर से गिरफ्तार किया गया। जो मूलरूप से बुलंदशहर के सलेमपुर का रहने वाला है।

 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये सभी एटीएम कार्ड मैने अपने साथियों के साथ मिलकर बदले थे। हम मौका पाकर एटीएम में आए लोगों को बहला-फुसलाकर पहले उनका एटीएम पिन देख लेते हैं और फिर उनका एटीएम कार्ड धोखे से अपने पास रखे एटीएम कार्ड से बदल देते हैं। उसके बाद हम उस एटीएम कार्ड से कैश निकाल लेते हैं और बचे हुई एटीएम की लिमिट से अलग-अलग जगह से शॉपिंग करते हैं। साथ में ली स्वैप मशीन से कार्ड को स्वैप कर लेते हैं।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget