उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में उस वक्त हड़ंकप मच गया जब जहां, गोला गोकरननाथ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच की जा रही है।
अखिलेश यादव का करीबी था आकाश सक्सेना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक का नाम आकाश सक्सेना पुत्र स्व. वेद प्रकाश था। जो गोला के भारत भूषण कालोनी का रहने वाला था। आकाश सक्सेना सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बेहद करीबी माना जाता था।
परिजनों का कहना है कि आकाश बुधवार की रात दिल्ली से वापस आया था। रात में ही शिव मंदिर गया और फिर सो गया। गुरुवार को जब वह रोज की तरह नहीं उठा तो उसकी मां ने नगर में रहने वाले रिश्तेदारों को सूचना दी। लोगों ने जब वहां पहुंचकर किसी तरह कमरे में देखा तो आकाश का शव पंखे से लटका हुआ था। जिसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। घर के अंदर से रोने की आवाज आती सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
आकाश के दोस्तों की मानें तो आकाश पिछले कई दिनों से परेशान था, पर किसी को कुछ बताया नहीं। घटना की सूचना पाकर शहर के तमाम लोगों के अलावा सपा के पूर्व विधायक विनय तिवारी, नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, गोला कोतवाल इंद्रजीत सिंह, सीओ अजेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए थे।