उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज और आगामी त्यौहारों के चलते यूपी पुलिस को अलर्ट किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को अलविदा की नमाज पर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने के दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी को शांति समितियों के सदस्यों और धर्मगुरूओं के साथ बैठक करने और संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहने को कहा है। डीजीपी के निर्देश अनुसार हमीरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा मौदहा पुलिस बल व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ कस्बा मौदहा में जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु भ्रमण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कस्बा मौदहा के दुकानदारों से वार्ता की गई। साथ ही ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत अधिक से अधिक कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। आम जनता से संवाद कर संपूर्ण सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु आस्वस्त किया गया।
बता दें इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर, उप जिलाधिकारी मौदहा, क्षेत्राधिकारी मौदहा व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।