राजनीति : कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणापत्र, वादों की लिस्ट में जनता के लिए क्या ?

2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपने-अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं। साथ ही पार्टियां चुनावी प्रचार कर घोषणा पत्र जारी करने में जुटी हैं। इस बीच आज यानि 5 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करेंगे।

 

राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि इस बार अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने कई तरह की गारंटियां शामिल की हैं। ये गारंटियां युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के लिए है।

 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। सभी दलों के नेता जनता के बीच जा रहे हैं और बड़े-बड़े वादे कर जीत पक्की कर रहे हैं।

 

बता दें आज घोषणापत्र जारी करने के बाद कल यानी शनिवार को खरगे और राहुल गांधी जयपुर और हैदराबाद में चुनावी रैली करेंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता, आगामी कुछ हफ्तों में पूरे भारत में आठ करोड़ परिवारों को ये गारंटी कार्ड बाटेंगे। इन गारंटी कार्ड को 14 अलग-अलग भाषाओं में छापा गया है। हर गारंटी कार्ड में एतिहासिक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी द्वारा घोषित किए गए पांच न्याय और 25 गारंटियों की जानकारी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget