नोएडा : भू-माफिया के कब्जे से परेशान प्रार्थी तेजपाल यादव, पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप

भू-माफिया के कब्जे से परेशान जिला गौतमबुद्ध नगर दादरी तहसील के निवासी प्रार्थी तेजपाल यादव पुत्र शादीराम की पैत्रक भूमिधर पर कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है। प्रार्थी के अनुसार, अपने ही पुश्तैनी खेत में पुश्ते से मिला हुआ 200 वर्गगज / 167.22 वर्ग मीटर के एक प्लाट पर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर द्वारा कब्जा कर लिया गया है।

 

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर करना चाहते है कब्जा
प्रार्थी तेजपाल यादव की मानें इस प्लाट को साल 2009 में नोएडा कार्यालय में रजिस्टर्ड कराया गया था। इसी दौरान प्लाट की छोटी-छोटी चार-दीवारी भी करवा दी गई। लेकिन पिछले करीब 8-10 माह से कुछ दबंग किस्म के लोगों ने जिनका नाम राकेश यादव, शोभाराम यादव और इनके साथ रहने वाले गुर्गे तैयूब आदि है। यहीं नहीं श्री निवास शर्मा, संदीप कुमार, विजयपाल सिंह प्रार्थी के उक्त प्लाट पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोक रहे हैं। जो प्रार्थी के प्लाट पर नाजायज कब्जा करने के उद्देश्य से दबाव बनाकर अवैध वसूली करना चाहते हैं और प्रार्थी को जान माल की धमकी दे रहे हैं। यह लोग एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के हैंकड़ व मुठमर्द किस्म के व्यक्ति हैं। प्रार्थी तेजपाल यादव के अनुसार, राकेश यादव और शोभाराम यादव गाजियाबाद जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हैं। इन लोगों पर पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास आदि संगीन धाराओं में कई बार कार्यवाही हो चुकी है।

 

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई ?
मामले में शिकायत करते हुए प्रार्थी ने बताया है कि ये लोग बार-बार काम रुकवा रहे हैं। कहते हैं कि यह प्लाट हमारा है, काम बन्द कर दो। काम करना है तो पहले हमें बीस लाख रुपये दो। हमारा भी तो खर्चा हुआ है। हाल ही में यह लोग तैयूब आदि गुर्गों के साथ प्लाट पर आये और काम बंद करने की धमकी देने लगे। जिसकी सूचाना 112 नम्बर पर पुलिस और क्षेत्राधिकारी/सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय में लिखित रुप से की गई। लेकिन थाने में प्रार्थी की शिकायत लेने से इंकार कर दिया गया। हैरानी की बात तो ये है कि प्रार्थी ने अपनी शिकायत स्पीड पोस्ट द्वारा थाना अध्यक्ष को भी दी लेकिन उन्होंने भी मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद अब मामले की शिकायत क्षेत्राधिकारी/सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय में की गई है।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget