अपने बल और स्थल पर राजनीति करने साथ ही जनता की सेवा करने की सोच रखने वाले समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव मुमताज आलम ने सपा का साथ छोड़ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सपा का साथ छोड़ते हुए मुमताज आलम ने स्थानीय नेताओं पर दोगलेपन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा पार्टी के सभी नेता केवल अपने ही बारे में सोचते है। जिसके कारण निचले स्थल का कार्यकर्ता ऊपर नहीं उठ पाता। ये बात सभी नेताओं को पता है कि पार्टी को जीत दिलाने के पीछे निचले स्थल के कार्यकर्ता का कितना बड़ा हाथ होता है लेकिन ये लोग फिर भी अपने बारे में ही सोचते है। जिसके बाद अब निर्दलीय उम्मीदवार मुमताज आलम ने अपने बल और स्थल पर राजनीति करने का फैसला लिया है।
मुमताज आलम ने इसलिए छोड़ा सपा का साथ
आपको बता दें पूर्व सपा प्रदेश सचिव और वर्तमान में निर्दलीय उम्मीदवार मुमताज आलम नोएडा सेक्टर-66 श्रमिक कुंज के निवासी है। जो पिछले काफी लम्बे समय से समाजवादी पार्टी में ही रहकर जनता की सेवा कर रहे थे। लेकिन पार्टी में निचले स्तर के नेताओं की बात नहीं सुने जाने से नाराज, मुमताज आलम ने 30 मार्च 2024 को पार्टी की सदस्यता से इस्तिफा देकर, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जनता के बीच जाने का मन बनाया और अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
क्षेत्र में हर 500 मीटर की दूरी पर होगा डस्टबिन
पार्टी छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए मुमताज आलम ने कहा कि क्षेत्र निवासियों को गंदगी में रहकर जीना पड़ रहा है। यहां चारों तरफ सिर्फ गंदगी ही देखने को मिलती है। अपने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मेरा केवल एक ही मकसद है कि क्षेत्र में हर 500 मीटर की दूरी पर डस्टबिन लगाए जाए ताकि लोग कूड़ा उसमें ही फेंके। साथ ही आवारा पशुओं के आतंक को समाप्त करके सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिए आवश्यक नीति बनाकर कार्य किए जाने की जरूरत पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का प्यार मिलेगा और वह इस दिशा में प्राथमिकता के साथ काम करेंगे।
उधर, स्वास्थ सेवाओं पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए मुमताज आलम ने कहा कि स्वास्थ सेवाओं में सुधार कराना और यहां के निवासियों को एक बेहतर जीवन देने की दिशा में कार्य करने का उनका सपना है। जो जरूर पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने रेहड़ी पटरी वालों की समस्या तथा शिक्षा के क्षेत्र में नोएडा को खुशहाल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और बगैर किसी भेदभव के प्राथमिकता के साथ उनका निवारण भी करेंगे।
BY: HIMANSHU GARG