आगरा : चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘अपराधी अब जेल जाने से भी डरते हैं…’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को आगरा जनपद के फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां CM योगी ने शमसाबाद स्थित एपी सिंह इंटर कॉलेज में बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि I.N.D.I. गठबंधन में जो लोग हैं, इनकी स्थिति देखिए। इन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहें तो सपा का प्रत्याशी कांग्रेस में और कांग्रेस का प्रत्याशी सपा में जा रहे। ऐसे जोड़-तोड़ के किसी तरह चुनावी अखाड़े में अपना दांव आजमा रहे हैं।

 

जेल जाने से डरते है अपराधी
आगे CM योगी ने कहा कि 2017 से पहले इस क्षेत्र में सूर्य अस्त होने के बाद थानों में ताले लग जाते थे। आज ज्यादातर अपराधी अपनी जमानतें तोड़वाकर जेल में चले गए। अब तो कह रहें कि मुझे जेल भी मत भेजो। अपराधी अब जेल भी जाने से डरते हैं। यहां आगरा की फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में रैली की।

 

सभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने ये भी कहा कि पहले बड़े-बड़े दावे होते थे, लेकिन दुश्मन देश के घुसपैठिये भारत में घुस जाते थे। आज घुसने में कांपते हैं। हमने सर्जिकल स्ट्राइक से बता दिया कि हम घुसपैठियों का क्या हाल करते हैं। पूर्वाचंल का आतंक और उग्रवाद कम हुआ है। मेडिकल कॉलेज, मेट्रो, स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर किया। भारतीय जनता पार्टी पर जनता का भरोसा बढ़ गया है। अब तीसरी बार भाजपा बहुमत से सरकार बनाएंगी।

 

एक तरफ फैमिली फर्स्ट और दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाले लोग हैं। एक तरफ जातिगत बातें करके सामाजिक ताने बाने को छिन्न-भिन्न किया जाता है, दूसरी तरफ सबका साथ सबका विकास की बात की जाती है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget