राजस्थान की राजधानी जयपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने एक युवक की सरेराह हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। दरअसल, दो दिन पहले बीच सड़क पर एक सब्जी बेचने वाले युवक की करणी विहार थाना इलाके में क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन दो दिन तक जयपुर पुलिस ने इस मामले को दबाए रखा। क्योंकि हत्यारे युवक का पिता राजस्थान पुलिस में ही इंस्पेक्टर है। पुलिसवाले के बेटे की इस दरिंदगी से पर्दा तब हुआ जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जानकारी के अनुसार, जयपुर पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों के जयपुर पहुंचने का इंतजार कर रही है, उनके आने के बाद FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे का नाम क्षितिज शर्मा है। सामने आए सीसीटीवी वीडियो में नजर आ रहा है कि क्षितिज घर से क्रिकेट बैट लेकर जाता है। राह चलते युवक पर ताबड़तोड़ वार करता है। इसी वीडियो में सब्जी बेचने वाला धराशायी होकर गिरता भी नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, मारे गए सब्जी बेचने वाले युवक का नाम मोहन कुमार था। जो मूलत: आगरा का रहने वाला था। जयपुर में रहकर सब्जी बेचकर जीवन यापन कर रहा था। मोहन और क्षितिज आपस में जानते भी नहीं थे। लेकिन घर के बाहर कहासुनी के बाद क्षितिज दरिंदगी पर उतर आया। घर से बैट लेकर आया और पीट-पीटकर मोहन को मौत के घाट उतार डाला।