उत्तर प्रदेश : फायर सीजन और लोकसभा चुनावों को देखते हुए उपनिदेशक अग्निशमन प्रयागराज जोन ने महोबा सदर फायर स्टेशन का किया निरीक्षण

फायर सीजन शुरू होने व आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए डीजी फायर सर्विस के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश भर के फायर स्टेशनों के निरीक्षण कर दमकलकर्मियों की कुशलता व फायर टेंडरों की सक्रियता को परखने के अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अग्निशमन एवं आपात सेवा के प्रयागराज जोन उपनिदेशक आर.के. पांडेय ने महोबा सदर फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। और दमकलकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

आपको बता दें कि गर्मियों में आग की अधिकतर घटनायें होती हैं, इसीलिए अग्निशमन विभाग गर्मियों को फायर सीजन मानता है, जिसके तहत गर्मी शुरू होते ही अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर रहता है। फायर सीजन व लोकसभा चुनावों को देखते हुए रविवार को अग्निशमन विभाग के प्रयागराज जोन, उपनिदेशक आर.के. पांडेय महोबा पहुँचे, जहाँ सदर फायर स्टेशन पर उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने फायर स्टेशन के स्टोर, भोजनालय, एमटी शाखा और आवासीय भवन का निरीक्षण किया, साथ ही स्टेशन में मौजूद फायर टेंडर को चलवाकर उनकी सक्रियता को परखा, और प्रभारी फायर स्टेशन देवेश तिवारी के बेहतर कार्यों को लेकर उनकी प्रशंसा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget