उत्तर प्रदेश : मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का सपा ने काटा टिकट !

लोकसभा चुनाव सर पर है लेकिन अभी तक यूपी की 80 में से 80 सीटे जीतने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों को ही चुनावी मैदान में उतार नहीं पाई है। आलम ये है कि जिन उम्मीदवारों पर पार्टी ने भरोसा जताकर चुनावी मैदान में विकेट खड़े किए हैं अब वो भी उखड़ने लगी है। ताजा जानकारी ये सामने आ रही है कि समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। भानु की जगह नए कैंडिडेट का ऐलान आज ही होने की संभावना है।

 

उधर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि सपा के घोषित प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह को लेकर मेरठ के टॉप लीडर्स के बीच ही सहमति नहीं बनी थी। यही कारण है कि बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने लोकसभा चुनाव से दूरी बना ली। नेताओं की नाराजगी को देखते हुए उन्हें लखनऊ बुलाया गया। स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों की मानें तो पार्टी किसी स्थानीय नेता को ही उम्मीदवार बनाएगी जिसके बाद माना जा रहा है कि आज मेरठ सीट से नए प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो सकता है।

 

बात अगर भानु प्रताप की करें तो ये पेशे से वकील है। जो मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में रहते हैं। भानु प्रताप सिंह की अपनी खुद की एक राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चलाते हैं और पॉलिटिकल कार्यकर्ता हैं। इनका मेरठ से कोई ताल्लुक नहीं था। उनके टिकट की घोषणा के बाद से ही सपा नेताओं ने खुलकर विरोध किया। जिसके चलते पार्टी को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा और उनका टिकट काट दिया। अब नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज से हो सकता है।

 

 

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget