हमीरपुर में महिला थाना प्रभारी की सह पर आरोपियों के हौसले बुलंद

हमीरपुर जिले के ललपुरा थानाक्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है…जहां महिला थाना प्रभारी होने के बावजूद भी थाने में महिलाओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है आलम ये है कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ महिला थाना प्रभारी अभद्रता करने पर उतारू है…इतना ही नहीं पुलिस रेप के आरोपियों पर इतनी मेहरबान है कि रेप के आरोपी क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे है

आपको बता दे कि पीडिता के साथ बीते दिसंबर माह में दो युवकों ने रेप किया था.. पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपी पीडिता व उसके परिजनों पर लगातार राजीनामे का दबाव बना रहे हैं राजीनामे के लिए पीडित परिवार राजी नहीं है इस स्थिति में पीडिता सहित परिवार के सभी सदस्यों को आरोपी द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही है

इसी कड़ी में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडिता आज एसपी के पास पहुंची
अब देखना रहेगा कि आखिर कब तक पीडिता को इंसाफ मिलेगा

By : News Desk

17 Mar
63°F
18 Mar
70°F
19 Mar
40°F
20 Mar
46°F
21 Mar
54°F
22 Mar
53°F
23 Mar
54°F
17 Mar
63°F
18 Mar
70°F
19 Mar
40°F
20 Mar
46°F
21 Mar
54°F
22 Mar
53°F
23 Mar
54°F
Light
Dark