दिल्ली : सबसे बड़े थीम पार्क LED की शानदार लाइट्स से होगा रोशन

भारत वंदना पार्क अपने जबर्दस्त डिस्प्ले से मेहमानों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। द्वारका सेक्टर 20 में 220 एकड़ में फैली यह महत्वाकांक्षी परियोजना सांस्कृतिक समृद्धि और दूरदर्शिता से भरपूर डिजाइनिंग का प्रतीक है। यह जगह भारत वंदना पार्क के गेट से अंदर प्रवेश करने वाले लोगों को यादगार अनुभव देने का वादा करती है।

पार्क के क्षेत्रों में एलईडी की शानदार लाइटिंग अपनी चमक बिखेरेगी, उनमें वंदना सरोवर, गेट प्लाजा, फन पार्क, मिनी इंडिया, लेक व्यू और टॉयलेट ब्लॉक शामिल है। रणनीतिक रूप से की गई यह लाइटिंग जहां पार्क की खूबसरती को और बढ़ाएगी, वहीं शाम के समय इससे सुरक्षा और लोगों की यहां तक पहुंच बढ़ेगी। इस लिहाज से यह पार्क दूसरे पार्कों से अलग है।

इंस्टापावर लिमिटेड को पार्क के महत्वपूर्ण हिस्सों की लाइटिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो इस पार्क के 80 फीसदी भाग को कवर करती है। इस लाइटिंग सोल्यूशन की सबसे बड़ी विशेषता मोनोक्रोमेटिक लाइट है, जो पार्क की कुदरती खूबसूरती को बढ़ाने के लिए स्वदेशी ढंग से बनाई गई है। इस लाइटिंग व्यवस्था को काफी सूक्ष्मता और बारीकी से डिजाइन किया गया है, जो पार्क की वनस्पतियों और जीवों के साथ सहज ही घुलमिल जाती है और पार्क की खूबसूरती को बढ़ाती है।

इंस्टापावर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री अभिजीत राय वैश्य ने कहा, “हम इस विशालकाय परियोजना का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता और विरासत का जश्न मानती है। हमारे जबर्दस्त लाइटिंग सोल्यूशन न केवल पार्क को जगमगाएंगे, बल्कि यह मेहमानों के पार्क में विजिट के अनुभव को शानगार बनाएंगे। यहां खूबसरती और क्रियाशीलता का बेहतरीन संगम दिखाई पड़ता है।“

भारत वंदना पार्क में दिल्ली का प्रमुख डेस्टिनेशन बनने की सारी खूबियां मौजूद है। यहां भारत के कई राज्यों की प्रतिष्ठित इमारतों की प्रतिकृतियां देखा जा सकती हैं। पार्क में वर्षाजल के संचयन और सौर ऊर्जा उत्पादन जैसी कई इकोफ्रेंडली पहल की गई है। यह पार्क स्थानीय निवसियों और पर्यटकों, सभी को, मनोरंजन की बेहतरीन जगह ऑफर करने के लिए तैयार है।

इंस्टापावर लिमिटेड एलईडी लाइटिंग टेक्नोलॉजी में अपनी विशेषज्ञता के लिए काफी मशहूर है। इंस्टापावर लिमिटेड के पास लाइटिंग के क्षेत्र में दो दशक लंबा अनुभव है। कंपनी की इनोवेशन और क्वॉलिटी के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इसे अनुसंधान और विकास केंद्र के रूप में मान्यता दी है। इंस्टापावर के प्रभावशाली पोर्टफोलियो में दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज, गुजरात भवन और एमपी भवन और कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

फिलहाल इंस्टापावर कई परिवर्तनकारी परियोजनाओं से सक्रिय रूप से जुड़ा है। इसमें अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और देश भर के थर्मल पावर प्लांट का आधुनिकीकरण शामिल है। इससे कंपनी की देश की लाइटिंग व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव करने के समर्पण की झलक मिलती है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget