बलिया : देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग, महिलाओं व ग्रामीणों ने किया मनियर बांसडीह मुख्य मार्ग जाम

बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नारायणपुर में स्थित देशी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं व ग्रामीणों ने मनियर बांसडीह मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। गुरूवार की देर शाम नारायणपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की शराब पीने के बाद दुकान के पास ही मौत हो गया था। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराकर सड़क जाम समाप्त कराया। गांव निवासी 40 वर्षीय पन्नालाल चौहान देशी शराब दुकान के पास ही गुरूवार की देर शाम शराब पीने के बाद बेहोश हो गया था।

सूचना पर पहुंचे परिजन पन्नालाल को निजी चिकित्सक के यहां ले गये ,जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने देर रात को ही गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया। सुबह परिजनों के साथ सैकड़ों महिलाओं ने शराब दुकान पर जमकर हंगामा किया तथा सड़क पर चक्का जाम कर दिया। महिलाओं का आरोप था की देशी शराब की दुकान आबकारी व पुलिस विभाग की मिली भगत से तड़के सुबह से ही देर रात तक खुली रहती है।

दुकान से अवैध व दो नम्बर की शराब बेची जाती है। दुकान स्कूल के पास ही खुली हैं। शराब की दुकान होने के कारण पढ़ने जाने वाली छात्राओं व महिलाओं को काफी परेशानी होती है। उन्होंने दुकान को अन्यत्र हटाने तथा नियमानुसार संचालित कराने की मांग किया। चक्का जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों का लंबा लाइन लग गया जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा।
नायब तहसीलदार सुधांश ने ग्रामीणों से बातचीत कर मांगों पर विचार कर कारवाई का आश्वासन दिया। लगभग दो घंटे के बाद चक्का जाम खुलने से आवागमन शुरू हुआ।

Report By : सत्येन्द्र सिंह

Web sitesi için Hava Tahmini widget