उत्तर प्रदेश : UP Police के बर्खास्त सिपाही ने किया था RO/ARO का पेपर लीक ! STF के हाथ लगी बड़ी सफलता

यूपी पुलिस ने आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र से बर्खास्त सिपाही अरुण सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हालिस की है। बता दें टीईटी पेपर लीक मामले में अरुण सिंह मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया है, जिसके बाद उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया था। वही, इस कार्रवाई के बाद अरुण पेपर लीक करने वाले गैंग चलाने लगा था। 11 फरवरी को यूपी में आरओ/एआरओ की परीक्षा में भी अरुण का नाम सामने आया है।

6 महीने के अंदर आयोजित होगी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि आरओ/एआरओ एग्जाम अब 6 माह के भीतर दोबारा आयोजित कराई जाएगी। साथ ही सरकार ने निर्देश दिए हैं कि पेपर लीक में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि अब मामले की जांच यूपी सरकार ने एसटीएफ को सौंप दी है। अब यूपी एसटीएफ आरओ/एआरओ पेपर लीक की जांच करेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget