उत्तर प्रदेश : तीन साल से एक ही जिले में तैनात अफसर हटाए गए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शासन और पुलिस महकमे में तीन साल से अधिक समय से एक ही जिले में तैनात निर्वाचन व्यवस्था से जुड़े सभी अफसरों का तबादला कर दिया है। जिसके चलते मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने इसकी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को सौंप दी है।

प्रदेश सरकार ने गत दिनों आईएएस, पीसीएस, आईपीएस, पीपीएस समेत तमाम उन अफसरों का तबादला किया जो तीन साल से एक ही जिले में तैनात थे।

जानकारी देते हुए सीईओ नवदीप रिणवा ने बताया कि शासन की ओर से अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और अयोध्या के नगर आयुक्त विशाल सिंह, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बृज तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र सिंह, यमुना अथॉरिटी के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और भूमि अध्याप्ति अधिकारी बलराम सिंह के लिए तबादला नीति में शिथिलता देने का आग्रह किया था। आयोग ने आग्रह को अस्वीकार करते हुए चारों का तबादला करने के आदेश दिए हैं। जिस पर शासन ने तबादले कर दिए हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget