नोएडा : बच्ची का नाले से किया रेस्क्यू फिर जन्मदिन पर चौकी में कटवाया केक अब लोगों की वाहवाही लूट रही पुलिस

नोएडा पुलिस लोगों की वाहवाही लूटती नजर आ रहा है। यहां पहते तो पुलिस ने एक बच्ची को नाले से निकला फिर उसे नय कपड़े दिलाए और उसका चौकी में केक काटकर जन्म दिन मनाया। पुलिस का ये मानवीय चेहरा देख बच्ची काफी खुश है। बच्ची के पिता का कहना है कि बच्ची को जीवन दान दिया और अब उसका जन्म दिन मनाया गया। मै ये खुशी शब्दों में बया नहीं कर सकता। बता दें ये मामला नोएडा के फेस-2 का है।

अब जानें क्या है पूरा मामला…
दरअसल, 28 फरवरी की शाम लगभग 7 बजकर 15 मिनट पर राजा शर्मा ने सेक्टर-110 चौकी पर जानकारी दी कि एक बच्ची नाले में गिर गई हैं। सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज सेक्टर-110 प्रीति पवार ने राजा शर्मा की मदद से बच्ची को नाले से निकाला। इसके बाद वो बच्ची को चौकी लेकर आ गई। बच्ची ठंड से कांप रही थी बच्ची कीचड़ में सनी थी। बच्ची को गर्म पानी से साफ किया गया। दूसरे नए कपड़े खरीद कर पहनाए गए और उसके परिवारजनों को सूचना दी गई।

सूचना मिलने के बाद बच्ची के माता-पिता चौकी पर पहुंचे। बच्ची के पिता का नाम मिथिलेश और मां का नाम कविता है। जो सुदामा पुरी थाना विजय नगर गाजियाबाद के रहने वाले हैं। यहां sk2 बीडीएस मार्केट में झूला लगते हैं। बच्ची उनके सुपुर्द की गई। उनके द्वारा बताया गया कि हमारी बच्ची का 29 फरवरी को जन्म दिन है और वह 4 साल की हो जाएगा। परिजनों ने इच्छा जताई कि वे अपनी बच्ची के साथ चौकी में केक काटकर जन्म दिन मनाएंगे।

बच्ची के परिजनों की इच्छा को पूरा करते हुए चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी ने चौकी में बच्ची के बर्थडे का इंतजाम किया। चौकी में गुब्बारे लगाए गए और केक मंगाया गया। इसके बाद बच्ची के साथ केक काटकर जन्म दिन मनाया गया। बच्ची और उसके परिजन बेहद खुश है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget