2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। जिसके मद्देनजर तमाम पार्टियां जोर आजमाइश करने में जुट गई है। इसी के चलते ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन यानी AIMIM ने यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना का फैसला किया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। औवेसी के इस फैसले से यूपी में कांग्रेस और सपा के गठबंधन को तगड़ा झटका लग सकता है।
जिन सात सीटों पर औैवेसी की पार्टी चुनाव लड़ने वो हैं फिरोजाबाद, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, मेरठ और आजमगढ़। ये सभी मुस्लिम बहुल सीटें हैं। औवेसी की पार्टी को इन सीटों पर जीत की उम्मीद है।