उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एसपी लगातार उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते नजर आ रहे है जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। लेकिन फिर भी ना जाने क्यों कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला एक ट्रक चालक से अवैध वसूली का है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए है।
अब जानें क्या है मामला…
बता दें देहात थाना में मुख्य आरक्षी रमेश चंद व आरक्षी मोहित कुमार थाना देहात की ततारपुर चौकी हाइवे-4 की गाड़ी पर तैनात है। मुख्य आरक्षी रमेश चंद और आरक्षी मोहित कुमार हाइवे-4 की गाड़ी पर ड्यूटी के दौरान एक ट्रक चालक से रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। जिसका किसी राहगीर नें वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों के घुस लेने का वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसकी सीओ द्वारा जांच की गई तो सत्यता पाई गई।
मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी ने दोनों पुलिसलर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए।