सुपर स्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का गाना ‘लुट-पुट गया’ आते ही उनके फैंस की जुबान पर चढ़ गया था। इस गाने का क्रेज आज भी लोगों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इंस्टाग्राम पर तो इस गाने पर लाखों लोगों ने रील्स बना दी है। इसी बीच अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बेटे अयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो गाड़ी में बैठकर शाहरुख खान का ‘लुट-पुट गया’ गाना गाता नजर आ रहा है। ये वीडियो शाहरुख खान के फैन पेज की ओर से शेयर किया गया। यहीं नहीं इस वीडियो को खुद शाहरुख खान ने भी शेयर किया है।
Thank u lil one… you are flower and fire both rolled into one!!! Now getting my kids to practice singing @alluarjun’s Srivalli… ha ha https://t.co/XZr29SIhD2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 25, 2024
शाहरुख खान ने अल्लू अर्जुन के बेटे के वीडियो की ताफी तारीफ करते हुए उसे फ्लॉवर और फायर दोनों बताया। इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने बच्चों को भी ‘पुष्पा’ फिल्म के गाने श्रीवल्ली पर प्रैक्टिस कराने की बात कही। शाहरुख खान ने एक्स (पहले के ट्वीटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “शुक्रिया लिटिल वन। तुम फ्लॉवर और फायर दोनों हो गए हो। अब मैं अपने बच्चों को अल्लू अर्जुन के श्रीवल्ली गाने की प्रैक्टिस करवाऊंगा। हा हा.”