गाजियाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां टीला मोड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने तुलसी निकेतन पुलिस चौकी के 2 सिपाहियों पर घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया। पीड़ित शख्स के अनुसार, पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही संग उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है। इसक कारण सिपाही ने उसके साथ मारपीट की है। फिलहाल इस मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीला मोड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने स्पेशल जज (एससी-एसटी एक्ट) के आदेश पर टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक के अनुसार, 2020 में उसकी पत्नी की बीमारी की वजह से डेथ हो गई थी। ऐसे में बच्चों की देखभाल के लिए बुराडी की रहने वाली एक युवती से आर्य समाज मंदिर में दूसरी शादी की थी। शादी में उसने कोई दहेज नहीं लिया। युवक का आरोप है कि दूसरी पत्नी का टीला मोड़ थाने में तैनात सिपाही रविंद्र से अफेयर चल रहा है। 17 जुलाई 2023 को उसने अपनी पत्नी से भोजन मांगा, लेकिन पत्नी ने उसे भोजन देने से इनकार कर दिया। जिसके चलते उसकी पत्नी से बहस हो गई। जिसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी सिपाही रविंद्र को कॉल कर रात 2 बजे सिपाही रविंद्र अपने साथी सिपाही उपदेश पाल के साथ उनके घर में आ घुसा और उन्हें बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया।
युवक का आरोप है कि सिपाही ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चला गया। इस घटना के बाद जब वह शिकायत करने थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी एक न सुनी। ऐसे में उसने आला अफसरों से भी मामले में कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन वहां से भी उसे मायूस होकर लौटना पड़ा। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।