हमीरपुर : मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार प्राप्त ग्रेडिंग पर की गई समीक्षा

हमीरपुर जिले में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार प्राप्त ग्रेडिंग के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से प्राप्त विभिन्न विकास कार्यो/योजनाओं की प्रगति की रैकिंग व ग्रेडिंग के अनुसार विभागवार समीक्षा की , जिसमें खराब रैकिंग पाए जाने पर डीसीएनआरएलएम एवं एलडीएम का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास में खराब प्रगति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए गए लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड योजना सरकार व आम जनता के विश्वास को बनाये रखने के लिये लांच किया गया हैं। इसमें सभी सम्बन्धित विभागो की मासिक रैकिंग और ग्रेडिंग से प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता हैं। सभी विभाग प्रत्येक दशा में अपने द्वारा किये गये कार्यो एवं प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पोर्टल पर समय से अवश्य फीड कर दें। जनपद की किसी भी पैरामीटर में रैंक प्रभावित न होने पाए इसके लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं ,कार्यक्रमों का अच्छे ढंग से क्रियान्वयन किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग ,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना ,पंचायती राज ,बेसिक शिक्षा, पशुपालन, कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार , पीडब्ल्यूडी आदि की समीक्षा करते प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की प्रगति में सुधार न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम, उपनिदेशक कृषि,जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक साधना दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

8 Apr
65°F
9 Apr
60°F
10 Apr
70°F
11 Apr
67°F
12 Apr
62°F
13 Apr
64°F
14 Apr
72°F
8 Apr
65°F
9 Apr
60°F
10 Apr
70°F
11 Apr
67°F
12 Apr
62°F
13 Apr
64°F
14 Apr
72°F
Weather Data Source: weather in South Carolina today
Light
Dark