उत्तर प्रदेश : ड्यूटी से लौटे दारोगा की बिगड़ी तबियत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फरेंदा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामअशीष यादव की अचानक तबियत बिगड़ गई। तत्काल ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संतकबीरनगर जिले के रहने वाले 50 वर्षीय दारोगा रामअशीष यादव रविवार को पुलिस परीक्षा ड्यूटी कराने गए थे। शाम लगभग 6 बजे वह रूम पर वापस लौटे। कमरे पर पहुंचने के कुछ देर बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। ऐसे में उनके साथी पुलिसकर्मी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लेकर पहुंचे, जहां रात लगभग साढ़े नौ बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अभी कुछ महीने पहले ही रामअशीष यादव का प्रमोशन हुआ था। मृतक दारोगा की 2 बेटियां और एक बेटा है।

वहीं दूसरी तरफ दारोगा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डॉक्टर मुकेश गुप्ता की मानें तो दारोगा रामअशीष यादव की मौत ब्रेन हैमरेज की वजह से हुई है। अस्पताल पहुंचने पर उनका ब्लड प्रेशर काफी हाई हो गया था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget