यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 : कैसे धर्मेंद्र कुमार एडमिट कार्ड में बन गए Sunny Leone ! जांच के लिए गांव पहुंची पुलिस

यूपी पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में एक बड़ा खेल हो गया। दरअसल, एक उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में सनी लियोनी की फोटो लगी हुई मिली। जिसके बाद ये एडमिट कार्ड देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। हालांकि, रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर में उम्मीदवार का ही नाम लिखा था। युवक के अनुसार, जब उसने शुरू में अपना एडमिट कार्ड निकलवाया था तब उसकी फोटो ही थी। लेकिन पता नहीं कैसे बाद में ये बदल गया। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

आपको बता दें कि जिस उम्मीदवार के पुलिस भर्ती एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो है उसका नाम धर्मेंद्र कुमार है। जो महोबा जिले का रहने वाला है। इसको लेकर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसने महोबा एक कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। परीक्षा केन्द्र कन्नौज आया था। लेकिन एडमिट कार्ड में उसके स्थान पर सनी लियोनी की फोटो छपने के कारण वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया। मामले में रविवार को गांव पहुंची पुलिस टीम ने धर्मेंद्र से गहनता से पूछताछ की।

Light
Dark