उत्तर प्रदेश : तो इस पार्टी के साथ मायावती करेंगी गठबंधन ? खुद ही बता दिया…

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर क्लीयर करते हुए कहा है कि वो विपक्षी खेमे के गठबंधन में शामिल नहीं होंगी। दरअसल, आज यानी सोमवार को मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर बताया कि बीएसपी का किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं है और इसको लेकर कई बार स्पष्ट घोषणा भी कर दी गई है, लेकिन बार-बार अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहां सही से दाल गलने वाली नहीं है। बहुजन पार्टी अपने बलबूते पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और पार्टी का ये फैसला अटल है। लोगों को ऐसी अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था क्लीयर
इससे पहले मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्लीयर कर दिया था कि बीएसपी अकेले ही लोकसभा चुनाव में जाएगी। उन्होंने कहा था कि “हमारी पार्टी देश में जल्दी ही घोषित होने वाले लोकसभा के आम चुनाव गरीबों एवं उपेक्षित वर्गों में से विशेषकर दलितों, आदिवासियों, अति वर्गों, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बलबूते पर ही पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ेगी।”

27°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark