मशहूर यू्ट्यूब एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी कर यूपी पुलिस को अच्छा बताते हुए मामले में हर संभव सहयोग करने की बात कही है। दरअसल, जयपुर से FSL रिपोर्ट आने के बाद नोएडा पुलिस को चुनौती देने वाले एल्विश ने अब ये बात कही है। बीते शनिवार को एल्विश ने वीडियो जारी कर पीएफआई संस्था के सदस्यों पर उगाही करने का आरोप भी लगाया था। साथ ही पुलिस को खुली चुनौती दी थी कि रेव पार्टी में शामिल होने की बात को साबित करे।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, एल्विश यादव व्लॉग्स चैनल पर उसका जो 14 मिनट 26 सेकेंड का वीडियो आया है उसमें वह मां से बातचीत करते हुए कहा रहा कि यह नया साल उसके लिए अच्छा नहीं है। मार्च के बाद सब अच्छा होगा। मीडिया में मेरा सांप कांड अच्छे से चल रहा है। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए वह कहे रहे है कि कई लोग कह रहे हैं कि मैने संपेरे के मामले में किसी पुलिस अधिकारी का तबादला करा दिया। हमने कहां ट्रांसफर कराया। यूपी पुलिस अच्छी है।
आगे एल्विश ने कहा कि पुलिस ने मुझे सहयोग करने के लिए बुलाया था और मैं गया भी था। अपनी बात कहकर चले आए। इस केस से उसका कोई वास्ता नहीं है।
इस मामले में डीसीपी विद्या सागर मिश्रा का कहना है कि इस मामले में साक्ष्य का संकलन किया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।