स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई नई पार्टी नाम रखा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी खुद की नई पार्टी बनाने का संकेत रविवार को रायबरेली के राही ब्लॉक में एक कार्यक्रम के दौरान दिया है। दरअसल, 22 फरवरी 2024 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया, जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि रायबरेली के राही में उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा है कि 22 जनवरी को दिल्ली में बड़ा राजनीतिक फैसला लेंगे।

विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी हो सकता है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन साल 2013 में हुआ है। यूपी और एमपी में पार्टी चुनाव लड़ चुकी है। यूपी में 2019 का लोकसभा और 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ी थी। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष की कमान फिलहाल दिलीप चौधरी के हाथों में है, जो स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाते हैं। यही वजह मानी जा रही है कि स्वामी प्रसाद मौर्य 22 जनवरी को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन नें अपने शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं।

22 Apr
84°F
23 Apr
80°F
24 Apr
72°F
25 Apr
77°F
26 Apr
79°F
27 Apr
69°F
28 Apr
68°F
22 Apr
84°F
23 Apr
80°F
24 Apr
72°F
25 Apr
77°F
26 Apr
79°F
27 Apr
69°F
28 Apr
68°F
Weather Data Source: weather in South Carolina today
Light
Dark