उत्तर प्रदेश : सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप करना का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार, सदर थाने ने तैनात सिपाही और उसके स्वजन पर दुष्कर्म, कुकर्म और अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। सिपाही ने शहीद नगर की रहने वाली महिला को शादी का झांसा देकर शोषण और गर्भपात कराया था। सिपाही जिस थाने में तैनात है अब उसी थाने से उसे जेल जाना होगा।

मामले में जानकारी देते हुए सदर के शहीद नगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि 2018 में विवाह के बाद 2019 में ससुरालियों ने निकाल दिया था। मुकदमा दर्ज कराने के बाद योगेंद्र सिंह नामक सिपाही एक अन्य के साथ घर पर मुकदमे के कागज लेकर आया था। कागजों में से उसने पीड़िता का नंबर ले लिया। इसके बाद संदेश भेजना शुरू कर दिया। जिस जिम में वो व्यायाम के लिए जाती थी, सिपाही भी वहां उसी समय आने लगा।

मुकदमे की जानकारी लेने के बहाने की दोस्ती
मुकदमे के बारे में जानकारी लेने के बहाने उससे दोस्ती कर ली। प्यार का इजहार करते हुए शादी के लिए कहा। पीड़िता ने खुद के तलाकशुदा और एक बच्ची होने का हवाला दिया। सिपाही के स्वजन ने शादी के लिए न तैयार होने की बात कहकर प्रेम संबंध बनाने से इंकार कर दिया। सिपाही ने परिवार की मर्जी के बिना भी शादी करने के लिए तैयार होने की बात कही।

पीड़िता के अनुसार, थाना सदर में शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। 15 जनवरी को पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड से शिकायत की। पांच बार उनके पास गई। डीजीपी को मेल कर शिकायत की। एक माह तक जांच चली। कई बार सिपाही ने धमकाया और कई बार प्रलोभन दिए। आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया। अब आरोपित और उसके साथ साजिश में शामिल स्वजन को पुलिस को जल्दी गिरफ्तार करना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर योगेंद्र सिंह,विमलेश कुमार,जगत सिंह और जगत की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget