महाराष्ट्र : कांग्रेस से इस्तीफे देने के बाद बोले अशोक चव्हाण- ‘ये मेरा खुद का फैसला है…’

महाराष्ट्र में आज सोमवार को राजनीति के चर्चा का बाजार उस समय गर्म हो गया जब यहां कांग्रेस के वरिष्ठा नेता अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अशोक चव्हाण ने साफ कहा कि अभी तक उन्होंने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है। लेकिन चर्चा इस बात की है कि चव्हाण 15 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।

अशोक चव्हाण ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया है, ये मेरा खुद का फैसला है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अभी तक किसी भी विधायक से बात नहीं की है। न कोई पार्टी ज्वाइन की है और न ही अभी तक कहीं जाने का फैसला लिया है, यह फैसला मेरा है।

वहीं दूसरी तरफ अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर एक विधानसभा सीट पर एक इंचार्ज बनाया गया है, मुंबई में छह लोकसभा और तकरीबन 36 विधानसभा सीटें हैं। हर सीट पर एक इंचार्ज बनाया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget