महाराष्ट्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटक लग गया है। दरअसल, आज सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारें में इस बात की चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण किसी भी वक्त BJP में शामिल हो सकते है।
बता दें इससे पहले मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सिद्दीकी अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए हैं। वहीं देवड़ा शिंदे ने की शिवसेना में शामिल हुए हैं।