बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। जिसके बाद अब बिग-बी एक ज्वैलरी शोरुम का उद्घाटन भी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन दोपहर 1 बजे तक रामलला के दरबार में रहेंगे।
अयोध्या। अमिताभ बच्चन पहुंचे रामनगरी अयोध्या। रामजन्मभूमि मंदिर रामलला का दर्शन पूजन किया.#Ayodhya #RamMandirAyodhya #AmitabhBachchan pic.twitter.com/mwW5Ksk4Gi
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) February 9, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। जहां उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन भी आए थे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने भाषण दिया। इसके बाद मंदिर परिसर में अमिताभ बच्चन का हाल जाना। वहीं, बिग बी ने भी पीएम का अभिनंदन किया। यहां समारोह के बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।