उत्तर प्रदेश : 4 हजार में ‘दारोगा’ बन गया 5वीं पास, होश उड़ा देंगी फर्जी इंस्पेक्टर की कहानी

खबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से है, जहां पुलिस ने एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को दबोचा है। जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर धौंस जमा रहा था। बीते चार साल से लोग इसे असली इंस्पेक्टर मान रहे थे। लेकिन जब इसकी पोल खुली तो सब हैरान रह गए। फिलहाल, पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महज 5वीं पास है। कोरोना काल के टाइम उसने 4 हजार रुपये खर्च कर वर्दी सिलवाई थी। तभी से वह फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा था। लेकिन बीते दिन जब अवैध रूप से चेकिंग लगाकर वाहनों को रोक रहा था तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची आगरा पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी का नाम देवेंद्र उर्फ राजू है।

पुलिस ने जब देवेंद्र की तलाशी की तो उसके पास से 2 हजार रुपये बरामद हुए। जो एक वाहन चालक से वसूले थे। फिलहाल, आरोपी देवेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी और रंगदारी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके खिलाफ थाना हरी पर्वत में पहले से चोरी का मुकदमा भी दर्ज है।

मामले में ये बोली पुलिस

इस मामले में पुलिस उपायुक्त नगर सूरज कुमार राय का कहना है कि एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया है। जो अवैध रूप से ऑटो चालकों की फोटो खींचकर उन्हें चालान का भय दिखाकर अवैध वसूली कर रहा था। उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी। साथ ही इंस्पेक्टर रैंक के तीन स्टार लगा रखे थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget