MP : यूजीसी NETJRF 2023 प्रथम प्रयास में ही आनंद राज ने क्लियर कर राजपूत समाज का नाम किया रोशन

“कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों” ये पंक्ति आनंद राज सिंह का पूरी तरह से फिट बैठती है। दरअसल, आनंद राज सिंह पुत्र करन सिंह कुशवाह निवासी लहार ज़िला भिण्ड मध्य प्रदेश ने यूजीसी NETJRF 2023 प्रथम प्रयास में ही फर्स्ट ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर राजपूत समाज व संपूर्ण ग्वालियर अंचल को भी गौरवान्वित किया है। बता दें आनंदराज सिंह ग्राम अटागाँव, ज़िला जालौन उत्तरप्रदेश के मूल निवासी हैं।

इनके पिता करन सिंह कुशवाह मध्य प्रदेश भिण्ड ज़िले में शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम हैं। जो वर्तमान में रौन में खण्ड शिक्षा अधिकारी हैं। आनंदराज सिंह हमेशा से मेधावी प्रतिभा के धनी छात्र रहे हैं उन्होंने इंटरमीडिएट में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे।

गौरतलब है कि आनंद राज सिंह ने हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस से रसायन विज्ञान में स्नातक B.Sc(Honours) की पढ़ाई पूरी की है। देश के सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक NET JRF में देश में अव्वल आने पर आनंदराज व उनके परिवार को राजपूत समाज की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। राजपूत समाज उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget