जोधपुर : मुख्यमंत्री ने जोधपुर दौरे पर शेखावत पर साधा निशाना:बोले- SOG के रिकॉर्ड में था, तब मैंने नाम लिया; जनता का पैसा लौटाना होगा

जोधपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा। सीएम ने कहा- संजीवनी मामले में शेखावत बोलते हैं कि उनका राजनीतिक करियर खत्म करने के लिए मैंने उनका नाम लिया। सीएम बोले- मैं उनका नाम क्यों लूंगा, जब एसओजी के रिकॉर्ड में उनका नाम है, तब मैं उनका नाम ले रहा हूं, पूरा परिवार इसमें इंवॉल्व है। जनता का पैसा लौटाना होगा।

मुख्यमंत्री शनिवार-रविवार को दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर थे। रविवार रात उन्होंने जोधपुर में मेडिकल चौराहा स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा कि इस बार नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा।

उनसे जब सवाल किया गया कि इस बार आप इतने कॉन्फिडेंट क्यों हैं कि सरकार रिपीट करेगी। इस पर वे बोले- मन है…जनता का मन है। जनता वापस सरकार रिपीट करना चाहती है।

मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की। कहा कि मैं सीएम का दोस्त नहीं हो सकता, हमारा मतभेद है मनभेद नहीं है, मैं उनका फॉलोअर भी नहीं हूं, क्योंकि फॉलोअर आंख बंद करके अपने लीडर की बात मानता है।

चुनावी माहौल में गृहनगर जोधपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अपने काम गिनाने के साथ वे भाजपा और खासकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत पर हमलावर रहे। उन्होंने शेखावत को टाइम पास मंत्री बताया और संजीवनी मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे मुलजिम नहीं हैं, तो कोर्ट क्यों गए? अब सोच रहा हूं कि पीएम मोदी को चिट्ठी लिख दूं।

गहलोत ने कहा कि इसमें ईडी जांच क्यों नहीं कर रही? ईडी अगर जांच करेगी तो आरोपियों की संपत्तियों को अटैच किया जा सकेगा।

टिकटों को लेकर इशारों में सीएम गहलोत ने बड़ी बात कह दी। बोले- इस बार गए चेहरों को मौका देगे। जीतने वाले को आगे आना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या मौजूदा विधायकों और मंत्रियों के भी टिकट कटेंगे? उन्होंने कहा कि जीत की संभावना के आधार पर ही प्रत्याशी तय होगा। हम तो चाहते हैं कि सभी लोग वापस जीतकर आएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे की रिपोर्ट्स में आ रहा है कि सरकार के प्रति एंटी इनकंबेसी नहीं है। विधायकों के प्रति लोगों की नाराजगी के सवाल पर बोले- ये आरएसएस-बीजेपी की फैलाई हुई बातें हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वे मिशन 2030 लेकर चल रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे।

17 Apr
80°F
18 Apr
75°F
19 Apr
56°F
20 Apr
66°F
21 Apr
65°F
22 Apr
75°F
23 Apr
67°F
17 Apr
80°F
18 Apr
75°F
19 Apr
56°F
20 Apr
66°F
21 Apr
65°F
22 Apr
75°F
23 Apr
67°F
Light
Dark