जोधपुर : RPL का दूसरा दिन: उदयपुर और सीकर टीम जीती:अरजीत गुप्ता और महिपाल लामरोड़ की धमाकेदार पारी; आज भी दो मैच

जोधपुर : राजस्थान प्रीमियर लीग के दूसरे दिन दो मैच में पहला मुकाबला जांबाज कोटा चैलेंजर्स और उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में उदयपुर ने कोटा को 6 विकेट से हरा दिया। कोटा ने पहले खेलते हुए उदयपुर को 134 रन का टारगेट दिया था, जिसे उदयपुर ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वही दूसरा मैच में भीलवाड़ा बुल्स और शेखावाटी सॉल्जर्स सीकर के बीच हुआ। इस मैच में सीकर ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

दूसरे दिन पहले मैच में उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स के अरजीत गुप्ता ने 45 गेंद पर 65 रन की धमाकेदार पारी खेली। कोटा के प्रद्युमन ने घातक गेंदबाजी करते हुए उदयपुर 4 विकेट चटखाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उदयपुर की टीम ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

आरपीएल के दूसरे मैच में उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था जो सही साबित हुआ।

मैदान में उतरी कोटा की टीम की शुरुआत ठीक रही लेकिन इसके बाद उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। कोटा की टीम 20 ओवर में सात विकेट होकर 133 रन बना पाई। कोटा की तरफ से सबसे ज्यादा 32 गेंद में 40 रन रजत चपरवाल ने बनाए। उदयपुर की ओर से सबसे ज्यादा विकेट प्रद्युम्न पारेख ने लिए। उसने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए।

दूसरा मैच भीलवाड़ा और सीकर के बीच

आईपीएल के दूसरे दिन सोमवार को दूसरा मैच भीलवाड़ा बुल्स और शेखावाटी सोल्जर सीकर के बीच शुरू हुआ। भीलवाड़ा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाए हैं। सीकर को यह टारगेट काफी मुश्किल लगेगा। भीलवाड़ा की ओर से सबसे ज्यादा 43 रन दीपक चाहर ने बनाए। सीकर की ओर से ऋतुराज सिंह ने 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीकर टीम की तरफ से महिपाल लामरोड ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। सीकर की टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार भीलवाड़ा पर सीकर ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। सीकर की तरफ से महिपाल ने 41 गेंद में 57 रन की शानदार पारी खेली। भीलवाड़ा की तरफ से गेंदबाजी में कोई भी बॉलर खास कमाल नहीं कर पाया।

गौरतलब है कि इससे पहले आरपीएल का ओपनिंग मैच जयपुर इंडिययंस ने जोधपुर सनराइजर्स को 10 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी।

आज इनके बीच मुकाबला

आईपीएल केतीसरे दिन मंगलवार को पहला मुकाबला दोपहर 3:00 बजे भीलवाड़ा बुल्स और जयपुर इंडियन के बीच होगा। दूसरे मुकाबले में शाम 7:30 बजे जोधपुर सनराइजर्स और उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स की भिड़ंत होगी।

17 Apr
80°F
18 Apr
75°F
19 Apr
56°F
20 Apr
66°F
21 Apr
65°F
22 Apr
75°F
23 Apr
67°F
17 Apr
80°F
18 Apr
75°F
19 Apr
56°F
20 Apr
66°F
21 Apr
65°F
22 Apr
75°F
23 Apr
67°F
Light
Dark