झुंझुनूं : राजस्थान नर्सज संयुक्त सँघर्ष समिति के प्रदेश के आहान पर झुंझुनूं जिले की नर्सज द्वारा सब सेंटर, पीएचसी, सीएचसी, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल में नर्सज द्वारा 2 घंटे का कार्यबहीष्कार किया गया, इसी क्रम में जिला अस्पताल झुंझुनूं की नर्सज द्वारा 2 घंटे की टोकन स्ट्राइक जिला सयोजक संजीव झाझड़िया व जिला सरक्षक महावीर प्रसाद के नेतृत्व में कि गई। आज की टोकन स्ट्राइक में संजीव झांझड़िया, महावीर प्रसाद, मनोहर लाल, सुनील शर्मा, शाहनवाज, सविता चौधरी, पूनम चौधरी ट्यूटर, आबिदा ख़ाँन ट्यूटर, अंजना ट्यूटर आदि नर्सज ने अपने विचार रखे।
संयुक्त नर्सज संघर्ष समिति झुंझुनू का एक शिष्ट मण्डल जिसमें संजीव झाझड़िया, महावीर प्रसाद रामसिंग डूडी, सुनील शर्मा व सविता चौधरी जो जिला कलेक्टर के पास माननीय मुख्यमंत्री महोदय को नर्सज सवर्ग के लंबित 11 सूत्रीय मांग पत्र पर निर्णायक कार्यवाही नहीं होने से ध्यानाकर्षण हेतु 28 अगस्त 2023 से 4 सितम्बर 2023 तक 2 घंटे गेट मीटिंग एवं 5 सितंबर 2023 से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश की सूचना देने बाबत ज्ञापन देने गए।
आज टोकन स्ट्राइक में कमला, संजू बराला, पूनम खटकड़, सुमित्रा, अनीता महला, चंचल, सरोज, शर्मिला, बबीता रेपसवाल, कुंदनबाला, ममता, शकुंतला, सुमन, कविता, ममता, पूनम डांगी ट्यूटर, ओमप्रकाश जांगिड़, ओमप्रकाश, वीरपाल, अजय, संदीप ओलखा, इंदरसिंह, रमेश झाझडिया, सरदार सिंह, राकेश महला, सुरेश मिल व मदनलाल कपूरिया आदि नर्सज उपस्थित रहे, सभी नर्सज ने एक आवाज में यह कहा कि प्रांत के आहान पर अगर हमें आर पार की लड़ाई लड़नी पड़ी तो हम सभी तैयार हैं।