हरियाणा-नूंह : नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज, स्कूल-बैंक बंद:3 राज्यों की सीमाएं सील; नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक की मिली अनुमति, 10-15 साधु संत ही जा सकेंगे

हरियाणा-नूंह : हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के आह्वान पर आज सुबह 11 बजे दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही है। हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी थी। लेकिन, सोमवार सुबह नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए 10-15 साधु संतों को जाने की अनुमति दे दी गई। पुलिस अधिकारियों के पास मंदिर तक जाने वाले सभी साधु-संतों की पूरी लिस्ट मौजूद है।

31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।

हरियाणा पुलिस ने नूंह में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिले की सारी सीमाएं 27 अगस्त से ही सील की जा चुकी हैं। हरियाणा के दिल्ली, राजस्थान और UP से लगते बॉर्डर भी सील हैं।

बॉर्डर एरिया में भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं जो आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं। वहीं, नूंह के स्कूल-कॉलेज, बैंक और दूसरे तमाम ऑफिस भी बंद रखे गए हैं। सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं पर भी आज रात 12 बजे तक के लिए बैन लगा रखा है।

इस बार मुस्लिम समुदाय भी सावधानी बरत रहा है। रविवार को ही जिले के गांवों में मस्जिदों से अनाउंसमेंट कराई गई कि सोमवार को यात्रा के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। गांवों में भी किसी जगह 4 से अधिक लोग इकट्ठे न हों। कोई भी अपने गांव से बाहर न जाए।

फोटोज में देखिए नूंह के हालात…

नूंह में रोड सुनसान पड़े हैं। पुलिस भी वाहनों की छानबीन में लगी है। - Dainik Bhaskar
नूंह में रोड सुनसान पड़े हैं। पुलिस भी वाहनों की छानबीन में लगी है।
नूंह में सुनसान पड़ा व्यस्ततम रोड।
नूंह में सुनसान पड़ा व्यस्ततम रोड।
नूंह का बस अड्‌डा भी सुनसान पड़ा है।
नूंह का बस अड्‌डा भी सुनसान पड़ा है।
ये तस्वीर रविवार रात की है। नूंह-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है, जहां गाड़ियों की चेकिंग करके ही नूंह में एंट्री दी जा रही है।
ये तस्वीर रविवार रात की है। नूंह-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है, जहां गाड़ियों की चेकिंग करके ही नूंह में एंट्री दी जा रही है।
यह तस्वीर भी रविवार की है। पुलिस संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रख रही है। जिले की सभी सीमाओं पर गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही आगे जाने की परमिशन दी जा रही है।
यह तस्वीर भी रविवार की है। पुलिस संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रख रही है। जिले की सभी सीमाओं पर गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही आगे जाने की परमिशन दी जा रही है।
यह तस्वीर सोमवार सुबह की है। नूंह में दुकानें बंद पड़ी हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है।
यह तस्वीर सोमवार सुबह की है। नूंह में दुकानें बंद पड़ी हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है।

सबसे पहले जानिए यात्रा का शेड्यूल
VHP ने ब्रजमंडल यात्रा का शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, सुबह 11 बजे नूंह के नल्हड़ गांव स्थित ऐतिहासिक नलहरेश्वर महादेव मंदिर से जलाभिषेक के साथ यात्रा शुरू होगी। यहां से यात्रा नूंह शहर से गुजरते हुए फिरोजपुर झिरका पहुंचेगी। सिंगार गांव में खत्म होगी। इस दौरान नलहरेश्वर मंदिर और फिरोजपुर झिरका और सिंगार गांव के मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम होगा।

VHP नेता आलोक कुमार ने बताया कि मेवात का इलाका संवेदनशील है, इसलिए हम 31 जुलाई को हिंसा की वजह से अधूरी रह गई यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जो यात्रा बीच में छूट गई थी, उसे सावन के सोमवार को पूरा करना जरूरी है और आज, यानी 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है।

CM-विहिप आमने-सामने
हरियाणा के CM मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेता इस यात्रा को लेकर आमने-सामने हैं। CM ने यात्रा से एक दिन पहले, रविवार को कहा था कि नूंह में दोबारा यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी गई। CM ने लोगों से अपील की थी कि वह नूंह न जाकर अपने नजदीकी मंदिर में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम करें।

CM के इस बयान के बाद विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि 28 अगस्त की सुबह 11 बजे नूंह के नलहरेश्वर मंदिर से यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा की परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता।​​​​​​

DGP-CID चीफ के साथ CM की मीटिंग
नूंह में दोबारा यात्रा निकालने के ऐलान के बाद CM मनोहर लाल ने रविवार सुबह ही चंडीगढ़ में अपने आवास पर राज्य के DGP शत्रुजीत कपूर और CID चीफ ADGP आलोक मित्तल के साथ 2 घंटे लंबी मीटिंग की। इसमें नूंह के ताजा हालात और यात्रा निकलने की सूरत में खुफिया इनपुट को लेकर चर्चा की गई।

दरअसल 31 जुलाई को हुई हिंसा के दौरान पुलिस और CID के बीच तालमेल न होने को लेकर सवाल खड़े हुए थे। CID के एक इंस्पेक्टर ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसा की आशंका का इनपुट भेजा था, मगर पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें ऐसा कोई इनपुट नहीं मिला। उसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने गृहसचिव को इंस्पेक्टर के दावे की जांच के आदेश भी दिए थे।

इतना ही नहीं हाईवे के दोनों ओर दुकानों बंद पड़ी हैं। सड़कों पर दौड़ रही पुलिस की गाड़ियां और नाकाबंदी को देख लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे। हालांकि नल्हड़ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।

नल्हड़ मंदिर में शिव लिंग पर जलाभिषेक करते हुए श्रद्धालु।
नल्हड़ मंदिर में शिव लिंग पर जलाभिषेक करते हुए श्रद्धालु।

नूंह में 31 जुलाई जैसे हालात न बनें, इसको लेकर पुलिस प्रशासन चौकसी बढ़ा दी है। इसके बावजूद तनाव का असर आम जन जीवन पर खूब पड़ रहा है। सड़कें तो सुनसान हैं ही, साथ में नूंह का बस अड्डा भी सुनसान दिखाई दे रहा है। यहां के होटल, ढाबों व अन्य दुकानों के शटर गिरे पड़े हैं। यहां ऐसा नजारा लग रहा है कि जैसे कर्फ्यू लगा हुआ हो।

नूंह में सुनसान पड़ा व्यस्ततम रोड।
नूंह में सुनसान पड़ा व्यस्ततम रोड।

28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद द्वारा यात्रा निकालने के ऐलान को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। नूंह होडल चौक, तिरंगा चौक, नूंह पलवल टी पाइंट, रेवासन केएमपी नाका, बड़कली चौक सहित अन्य चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात हैं। हाईवे पर आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रहीं हैं। पुलिस के अधिकारी सभी नाकों पर जाकर स्थिति का मुआयना कर रहे हैं।

कार सवार से पूछताछ करते हुए पुलिस।
कार सवार से पूछताछ करते हुए पुलिस।

बाजार की बात करें तो बाजार में भी पहले की तरह रौनक दिखाई नहीं दे रहीं। सभी लोगों की जुबान पर 28 अगस्त को निकलने वाली यात्रा पर चर्चा है। कुल मिलाकर एक भय लोगों में देखा जा रहा है। जिस तिरंगा चौक पर उत्पात हुआ था, वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी तिरंगा चौक पर सबसे पहले ब्रजमंडल शोभायात्रा पर पथराव शुरू हुआ था।

नूंह का बस अड्‌डा भी सुनसान पड़ा है।
नूंह का बस अड्‌डा भी सुनसान पड़ा है।

नल्हड़ मंदिर में जुटे श्रद्धालु

नूंह के नल्हड़ मंदिर में श्रद्धालुओं को तांता लगा हुआ है। सोमवार को जलाभिषेक की तैयारी में श्रद्धालु जुटे हुए हैं। रविवार को भी मंदिर में श्रद्धालुओं का बोलबाला देखा गया। वहीं मंदिर परिसर में अंदर और बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात हैं।

तिरंगा चौक, जहां से हिंसा शुरू हुई थी, वहां आज भारी पुलिस तैनात है।
तिरंगा चौक, जहां से हिंसा शुरू हुई थी, वहां आज भारी पुलिस तैनात है।

नूंह के एसडीएम अश्वनी कुमार ने की लोगों से कानून एवं शांति बनाए रखने की अपील। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्रों मे रहे और अनावश्यक रूप से किसी प्रकार की मूवमेंट न करें।

नूंह में मुख्य रोड के साथ लगती दुकानें बंद पड़ी हैं।
नूंह में मुख्य रोड के साथ लगती दुकानें बंद पड़ी हैं।

नूंह के डीसी ने जिले में धारा 144 को प्रभावी ढंग से लागू करने के आदेश दिए हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और हर घटना को सजगता से लें।

ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकालने के ऐलान को देखते हुए नूंह और आसपास के जिलों में सुरक्षा बल चौकन्ने हैं। फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं।
ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकालने के ऐलान को देखते हुए नूंह और आसपास के जिलों में सुरक्षा बल चौकन्ने हैं। फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं।

आलोक कुमार बोले- यात्रा को छोटा करेंगे मगर छोड़ेंगे नहीं

VHP नेता आलोक कुमार ने कहा है कि 31 जुलाई को यात्रा बीच में छूट गई थी। उसे सावन के सोमवार को पूरा करना जरूरी है। 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। हमें मालूम हैं कि नूंह में G-20 देशों की मीटिंग होने वाली है जिसमें 27 देशों के लोग आ रहे हैं। मेवात का इलाका संवेदनशील है इसलिए हम उस यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन छोड़ेंगे नहीं।

आलोक कुमार ने कहा कि 28 अगस्त को यात्रा पूरी की जाएगी और मैं खुद उसमें जाऊंगा। यह यात्रा पूर्वनिर्धारित प्रोग्राम के अनुसार नलहरेश्वर मंदिर से शुरू होगी और फिरोजपुर झिरका होते हुए सिंगार तक जाएगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु तीनों जगह जल चढ़ाएंगे।

राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति से जुड़े सवाल पर VHP नेता ने सवालिया लहजे में कहा- सरकार क्यों होती है? सरकार इसलिए नहीं होती कि लोगों के धार्मिक कामकाज रोक दे बल्कि सरकार इसलिए होती है कि लोग निश्चिंत होकर, सुरक्षित रहकर अपने धार्मिक आयोजन पूरे कर सकें।

सोहना-नूंह टोल प्लाजा से गुजर रहे लोगों - वाहनों पर पुलिस की नजर। - Dainik Bhaskar
सोहना-नूंह टोल प्लाजा से गुजर रहे लोगों – वाहनों पर पुलिस की नजर।

नूंह में ड्रोन से निगरानी

सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान को लेकर नूंह में पुलिस हाईअलर्ट पर है। पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। नूंह जिला पुलिस के DSP (हेडक्वार्टर ) सुरेंद्र ने कहा कि हिंदू संगठनों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से इलाकों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस के जवान मैन्युअली भी जांच कर रहे हैं।

चंडीगढ़ तक नजर

विश्व हिंदू परिषद के 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा निकाले जाने के ऐलान के बाद प्रशासन हाई अलर्ट हो गया है। नूंह से लेकर चंडीगढ़ तक जहां चर्चा व निर्देशों का दौर शुरू हो गया है, वही प्रशासन इस बार ऐसी कोई चूक नहीं करना चाहता, जिससे प्रशासन व सरकार पर उंगली उठे। इसको लेकर डीसी व एसपी पल-पल की अपडेट लेते हुए हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं। खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से सक्रिय है और जिले में हो रही एक-एक गतिविधि पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं।

पुलिस ने नूंह जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील कर दी है। जिले में जगह-जगह नाके लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
पुलिस ने नूंह जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील कर दी है। जिले में जगह-जगह नाके लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

सोमवार को छुट्टी की घोषणा

नूंह प्रशासन ने ब्रजमंडल यात्रा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सभी स्कूल कॉलेज व शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी हैं। पिछली बार जब हिंसा हुई थी तो स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। उन्हें स्कूलों में ही रोकना पड़ा था। खास तौर से उन बच्चों के लिए ज्यादा दिक्कत आई थी जो बच्चे दूसरे जिलों में पढ़ने के लिए जा रहे थे, उन्हें वहीं दूसरे जिले में ही रोकना पड़ा। बैंक आदि भी कल बंद रहेंगे।

समूचे नूंह जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है। सभी प्रमुख चौक-चोराहों पर पुलिसबल के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
समूचे नूंह जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है। सभी प्रमुख चौक-चोराहों पर पुलिसबल के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

भारी पुलिस बल तैनात

नूंह को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। हर चौक चौराहे पर पुलिस खड़ी नजर आ रही है। जगह-जगह वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति यहां ना आ सके। किसी भी संदिग्ध या गलत व्यक्ति पर पूरी नजर है। पूरी रात भर चैकिंग चलती रही। रविवार को भी सुबह से ही पुलिस अलर्ट पर है। एसपी ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बिना पूछताछ नहीं जाने दिया जाए।

नूंह जिले में आने वाली बाहरी जिलों की सभी गाड़ियों पर पुलिस की नजर है।
नूंह जिले में आने वाली बाहरी जिलों की सभी गाड़ियों पर पुलिस की नजर है।

मुस्लिम समाज ने किया किनारा

मुस्लिम समाज भी ब्रजमंडल यात्रा को देखते हुए पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने रविवार व सोमवार को ही नूंह में अपना आवागमन कम कर दिया। लोग घर पर ही हैं। काफी लोगों ने बातचीत में बताया कि वह अपने घर पर हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

हरियाणा के बाकी जिलों से भी नूंह की तरफ जाने वाली सड़कों पर नाकेबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हरियाणा के बाकी जिलों से भी नूंह की तरफ जाने वाली सड़कों पर नाकेबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बॉर्डर पर कड़ी निगरानी

पुलिस ने यूपी, राजस्थान के अलावा जिला पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, तिजारा व भरतपुर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। किसी भी गलत व्यक्ति को आने नहीं दिया जा रहा है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget